उल्फा (आई) नेता दृष्टि राजखोआ ने मेघालय में समर्पण किया

By भाषा | Updated: November 11, 2020 22:37 IST2020-11-11T22:37:18+5:302020-11-11T22:37:18+5:30

ULFA (I) leader Drishti Rajkhoa surrendered in Meghalaya | उल्फा (आई) नेता दृष्टि राजखोआ ने मेघालय में समर्पण किया

उल्फा (आई) नेता दृष्टि राजखोआ ने मेघालय में समर्पण किया

नयी दिल्ली, 11 नवंबर उग्रवादी समूह उल्फा (इंडिपेंडेंट) के उप कमांडर-इन-चीफ दृष्टि राजखोआ ने मेघालय में समर्पण कर दिया है। सरकारी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राजखोआ अभी सैन्य खुफिया अधिकारियों की हिरासत में है और उसे असम लाया जा रहा है ।

राजखोआ को यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) के ‘कमांडर इन चीफ’ परेश बरूआ का करीबी वफादार माना जाता है।

सूत्रों ने बताया कि राजखोआ हाल तक बांग्लादेश में रह रहा था और कुछ हफ्ते पहले मेघालय आया था । एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि राजखोआ के समर्पण से उग्रवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है ।

उल्फा (आई) संप्रभु और स्वतंत्र असम की मांग करता रहा है । सरकार ने 1990 में संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ULFA (I) leader Drishti Rajkhoa surrendered in Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे