उल्फा (आई) ने ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों का अपहरण किया : असम पुलिस

By भाषा | Updated: April 23, 2021 22:47 IST2021-04-23T22:47:54+5:302021-04-23T22:47:54+5:30

ULFA (I) kidnapped three ONGC employees: Assam Police | उल्फा (आई) ने ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों का अपहरण किया : असम पुलिस

उल्फा (आई) ने ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों का अपहरण किया : असम पुलिस

गुवाहाटी, 23 अप्रैल असम पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसे सूचना मिली है कि इस सप्ताह की शुरुआत में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों के अपहरण में उल्फा (इंडिपेंडेंट) का हाथ है और इस संबंध में अभी तक संगठन से जुड़े 14 सदस्यों और उससे हमदर्दी रखने वालों को गिरफ्तार किया गया है।

असम के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों को एक एम्बुलेंस में ले जाया गया।

असम पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पुष्ट सूचना है कि अपहरण उल्फा (आई) ने संगठन के स्वयं-भू मेजर गणेश लाहौन, पूरम लाहौन और उसके साथियों आद्यामाल असोम, मनीराम बोरगोहैण और प्रदीप गोगोई के कहने पर किया है।

पुलिस ने कहा कि कर्मचारियों को कोई नुकसान पहुंचे बगैर उन्हें सुरक्षित लाने का प्रयास किया जा रहा है।

गिरफ्तार किए गए 14 लोगों ने कथित रूप से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से उल्फा (आई) की मदद की है।

बुधवार को हुए अपहरण के बाद से बचाव अभियान की समीक्षा के लिए शिवसागर में मौजूद असम पुलिस के विशेष महानिदेशक जी. पी. सिंह ने बताया कि ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस का उपयोग किया गया था।

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ओएनजीसी के कर्मचारियों का अपहरण करने के लिए एम्बुलेंस का उपयोग विशेष रूप से महामारी के दौर में, बेहद निंदनीय है।’’

उन्होंने कहा कि उल्फा के ऐसे ‘अमानवीय कृत्य’ के बावजूद ‘‘हम पुलिस या सुरक्षा बलों को सामान्य तौर पर एम्बुलेंस की जांच करने का निर्देश नहीं दे रहे हैं।’’

सिंह ने नागरिक समाज से अनुरोध किया कि ‘‘वे उल्फा के इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ आवाज उठाने पर विचार करें।’’

अपर असम के सभी 10 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित ओआईएल और ओएनजीसी इकाई की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा गया है, खास तौर से सुदूर इलाकों में स्थित संयंत्रों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ULFA (I) kidnapped three ONGC employees: Assam Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे