उज्जैन में बड़ी बैंक धोखाधड़ी, एक शाखा से निकाले गए 1.88 करोड़ रुपये

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 10, 2020 06:26 AM2020-01-10T06:26:57+5:302020-01-10T06:26:57+5:30

मध्य प्रदेश के उज्जैन के जिला सहकारी केंन्द्रीय बैंक मर्यादित अंबोदिया शाखा में वर्ष 2014 से 2019 के बीच 1.88 करोड़ की धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत का मामला चिमनगंज थाना पुलिस ने दर्ज किया है।

Ujjain: Rs 1.88 crore fraud in a branch of District Cooperative Bank | उज्जैन में बड़ी बैंक धोखाधड़ी, एक शाखा से निकाले गए 1.88 करोड़ रुपये

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के उज्जैन के जिला सहकारी केंन्द्रीय बैंक मर्यादित अंबोदिया शाखा में वर्ष 2014 से 2019 के बीच 1.88 करोड़ की धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत का मामला चिमनगंज थाना पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने बैंक द्वारा करवाई गई जांच के आधार पर तत्कालीन तीन कर्मचारियों के खिलाफ षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।

चिमनगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर के अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा चिमनगंज के शाखा प्रबंधक महेन्द्र कुमार पिता गंगाराम जाटव निवासी ढांचा भवन ने बैंक मुख्यालय सीईओ द्वारा करवाई गई जांच रिपोर्ट के साथ आवेदन दिया था। इस आधार पर पुलिस ने सेवा सहकारी संस्था अंबोदिया के तत्कालीन संस्था प्रबंधक बसंतीलाल पिता बद्रीलाल शर्मा निवासी भार्गव नगर, शाखा प्रबंधक नरेन्द्र उपाध्याय निवासी कहारवाड़ी रामघाट मार्ग, शाखा प्रबंधक प्रकाश पिता रमेशचंद्र श्रीवास्तव निवासी अर्पिता कॉलोनी के खिलाफ धारा 406, 409, 420, 419, 467, 468,471,120 बी में प्रकरण दर्ज किया गया है। 

उक्त तीनों वर्ष 14.12.2014 से 21.8.2019 तक संस्था प्रबंधक और शाखा प्रबंधक रहे उक्त लोगों ने किसानों को दूध डेयरी के लिये लोन देने के नाम पर लाखों रुपये निकाले जबकि खाद की राशि में भी दस्तावेज में फेरबदल कर हेराफेरी की गई। आरोपियों ने बैंक के दस्तावेजों में फेरबदल कर खाद एवं दूध डेयरी व बैंक के हितग्राहियों के खाते से अवैध क्रियाकलाप करते हुए 1 करोड़ 88 लाख 40 हजार से अधिक रुपये षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत की है।

Web Title: Ujjain: Rs 1.88 crore fraud in a branch of District Cooperative Bank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे