उज्जैन: धुलेंडी से बदलेगा महाकाल में आरती का समय, आज शाम होगा होलिका दहन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 9, 2020 06:15 AM2020-03-09T06:15:52+5:302020-03-09T06:15:52+5:30

भगवान महाकाल की संध्या आरती में गुलाल अर्पित किया जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एस. एस. रावत ने बताया कि मं‍गलवार 10 मार्च (चैत्र कृष्ण  प्रतिपदा) से परंपरानुसार ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर भगवान की आरतियों के समय में परिवर्तन होगा।

Ujjain: Aarti time in Mahakal will change from Dhulendi, Holika Dahan will happen this evening | उज्जैन: धुलेंडी से बदलेगा महाकाल में आरती का समय, आज शाम होगा होलिका दहन

उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिव लिंग। (फाइल फोटो)

Highlightsपरंपरानुसार उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में होली का पर्व सोमवार 09 मार्च को तथा अगले दिन मंगलवार को धुलेंडी का पर्व मनाया जाएगा। मं‍गलवार 10 मार्च (चैत्र कृष्ण  प्रतिपदा) से परंपरानुसार ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर भगवान की आरतियों के समय में परिवर्तन होगा।

परंपरानुसार उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में होली का पर्व सोमवार 09 मार्च को तथा अगले दिन मंगलवार को धुलेंडी का पर्व मनाया जाएगा। मं‍गलवार 10 मार्च (चैत्र कृष्ण  प्रतिपदा) से परंपरानुसार ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर भगवान की आरतियों के समय में परिवर्तन होगा।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में ओंकारेश्वर मंदिर के सामने सोमवार 09 मार्च को संध्या आरती के पश्चात विधिवत पूजन-अर्चन कर होलिका दहन किया जाएगा।

भगवान महाकाल की संध्या आरती में गुलाल अर्पित किया जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एस. एस. रावत ने बताया कि मं‍गलवार 10 मार्च (चैत्र कृष्ण  प्रतिपदा) से परंपरानुसार ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर भगवान की आरतियों के समय में परिवर्तन होगा।

चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से अश्विन पूर्णिमा तक प्रथम भस्मार्ती  प्रात: 04:00 से 06:00 बजे तक, द्वितीय दद्योदक आरती प्रात: 07:00 से 07:45 बजे तक, तृतय भोग आरती प्रात: 10:00 से 10:45 बजे तक,चतुर्थ संध्याकालीन पूजन सायं 05:00 से 05:45 बजे तक, पंचम संध्या आरती  सायं 07:00 से 07:45 बजे तक, शयन आरती  सायं 10:30 से 11:00 बजे तक होगी।

उपरोक्त भस्माार्ती एवं शयन आरती अपने निर्धारित समय पर ही होगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर के  पुजारी एवं पुरोहित परिवार की ओर से सायं होलिका दहन के पश्चात इन्दौर के प्रसिद्ध भजन गायक श्री हरिकिशन साबू (भोपू जी) का भजन संध्या  का कार्यक्रम होगा।

 

Web Title: Ujjain: Aarti time in Mahakal will change from Dhulendi, Holika Dahan will happen this evening

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे