महा विकास अघाड़ी के नेता चुने गए उद्धव ठाकरे, 1 दिसंबर को शिवाजी पार्क में लेंगे शपथ

By स्वाति सिंह | Updated: November 26, 2019 20:21 IST2019-11-26T19:55:01+5:302019-11-26T20:21:55+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने दावा किया कि देवेंद्र फड़नवीस सरकार के इस्तीफे से भाजपा का घमंड चूर-चूर हो गया।

Uddhav Thackeray to take oath as CM on December 1, may take oath in Shivaji Park | महा विकास अघाड़ी के नेता चुने गए उद्धव ठाकरे, 1 दिसंबर को शिवाजी पार्क में लेंगे शपथ

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

Highlights राज्य में अब कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की सरकार बनने जा रही है।उद्धव ठाकरे अगले मुख्यमंत्री के तौर पर 1 दिसंबर को शपथ लेंगे।

महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से चल रहा सियासी घटनाक्रम पूरी तरह बदल चुका है। राज्य में अब कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की सरकार बनने जा रही है। उद्धव ठाकरे को महा विकास अघाड़ी का नेता चुना गया है। तीनों दल के नेताओं ने उनके नाम के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उद्धव ठाकरे अगले मुख्यमंत्री के तौर पर 1 दिसंबर को शपथ लेंगे। शपथग्रहण का आयोजन शिवाजी पार्क में किया जा सकता है।

आज ही शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के नेता राज्यपाल से मिलने जाएंगे। तीनों दल के नेता शपथ ग्रहण का दावा पेश करेंगे। इस बीच राज्यपाल ने बुधवार सुबह 8 बजे विधानसभा सत्र बुलाया है।

 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने दावा किया कि देवेंद्र फड़नवीस सरकार के इस्तीफे से भाजपा का घमंड चूर-चूर हो गया। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि शिवेसना,राकांपा और कांग्रेस के नेता जल्द ही बैठक करेंगे तथा फिर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे।

मलिक ने फड़नवीस की उस भविष्यवाणी को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवसेना-राकांपा- कांग्रेस गठबंधन अधिक समय तक नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सिर्फ पांच साल नहीं बल्कि 20-25 साल तक चलेगी। इससे पहले देवेंद्र फड़नवीस ने यह कहते हुए अपना इस्तीफा दे दिया कि निजी कारणों से उप मुख्यमंत्री अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद उनके पास बहुमत नहीं रह गया है।

शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की बैठक से पहले मलिक ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह लोगों की जीत है... महाराष्ट्र के लोगों ने भाजपा नेताओं का घमंड तोड़ दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे अगले मुख्यमंत्री होंगे, राकांपा प्रमुख शरद पवार पहले ही यह कह चुके हैं। उद्धव जी ने (खुद के) मुख्यमंत्री बनने पर सहमति दे दी है।’’ मलिक ने कहा कि तीनों पार्टियों की बैठक के बाद वे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। 

Web Title: Uddhav Thackeray to take oath as CM on December 1, may take oath in Shivaji Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे