Raj and Uddhav Thackeray: 20 साल बाद फिर मिले?, राज ठाकरे बोले-जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया, देखिए वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 5, 2025 13:44 IST2025-07-05T13:17:32+5:302025-07-05T13:44:26+5:30

Raj and Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी भाषा नीति को वापस लेने के फैसले का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया था।

Uddhav Thackeray speech during marathi rally Raj and Uddhav Thackeray Reunite After 20 Years, Share Stage at Mega ‘Victory’ Rally in Mumbai Watch Video | Raj and Uddhav Thackeray: 20 साल बाद फिर मिले?, राज ठाकरे बोले-जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया, देखिए वीडियो

Raj and Uddhav Thackeray

HighlightsRaj and Uddhav Thackeray: जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया... हम दोनों को साथ लाने का काम..." Raj and Uddhav Thackeray: गले मिलकर समर्थकों का अभिवादन किया और अपनी मुट्ठी हवा में उठाई। Raj and Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे गुट (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता एक संयुक्त रैली की।

मुंबईः शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे शनिवार को दो दशक बाद (20 साल बाद) मुंबई के वर्ली में एनएससीआई डोम में एक संयुक्त "मेगा विजय रैली" के दौरान फिर से मिले। जैसे ही मनसे प्रमुख मंच पर पहुंचे, उद्धव उनके पास गए और अपना हाथ बढ़ाया। दोनों चचेरे भाईयों ने जयकारे लगाती भीड़ के सामने गले मिलकर समर्थकों का अभिवादन किया और अपनी मुट्ठी हवा में उठाई। यह कार्यक्रम महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी भाषा नीति को वापस लेने के फैसले का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया था।

 

शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) द्वारा संयुक्त रैली के दौरान भाईयों, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। महाराष्ट्र सरकार ने हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने के लिए दो सरकारी प्रस्तावों को रद्द कर दिया है। उद्धव ठाकरे गुट (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता एक संयुक्त रैली की।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा, "मैंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा महाराष्ट्र किसी भी राजनीति और लड़ाई से बड़ा है। आज 20 साल बाद मैं और उद्धव एक साथ आए हैं। जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया... हम दोनों को साथ लाने का काम..." 

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "हम साथ रहने के लिए साथ आए हैं।" महाराष्ट्र सरकार द्वारा हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने के सरकारी प्रस्ताव(जीआर) को रद्द करने के बाद, शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) मुंबई के वर्ली डोम में एक संयुक्त रैली की।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू किया गया त्रिभाषा फॉर्मूला मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की उसकी योजना का संकेत था। उन्होंने यह बात अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में कही। दोनों भाइयों ने करीब 20 साल बाद राजनीतिक मंच साझा किया।

राज ठाकरे ने ‘विजय’ रैली को संबोधित करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें और उद्धव को साथ ला दिया है और यह ऐसा काम है जो बालासाहेब ठाकरे भी नहीं कर सके। दो दशक के बाद उद्धव और राज ने सार्वजनिक मंच साझा किया और ‘आवाज मराठीचा’ नामक विजय सभा का आयोजन किया जिसका उद्देश्य राज्य के स्कूलों में कक्षा एक से तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को शामिल करने संबंधी सरकार द्वारा पहले जारी किए गए दो सरकारी आदेशों को वापस लेने का जश्न मनाना था।

मनसे प्रमुख ने मंच पर बैठे उद्धव के सामने कहा, ‘‘मराठी लोगों की मजबूत एकता के कारण महाराष्ट्र सरकार ने त्रिभाषा फॉर्मूले पर फैसला वापस ले लिया। यह फैसला मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की योजना का संकेत था।’’

Web Title: Uddhav Thackeray speech during marathi rally Raj and Uddhav Thackeray Reunite After 20 Years, Share Stage at Mega ‘Victory’ Rally in Mumbai Watch Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे