प्रियंका चतुर्वेदी ने फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर किया ट्वीट, भगवान हनुमान के संवाद के लिए की माफी की मांग

By मनाली रस्तोगी | Published: June 17, 2023 11:32 AM2023-06-17T11:32:19+5:302023-06-17T11:33:06+5:30

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को आदिपुरुष के निर्माताओं की आलोचना की और फिल्म में इस्तेमाल किए गए कथित संवादों के लिए माफी की मांग की।

Uddhav camp fumes at makers for pedestrian dialogues in Adipurush | प्रियंका चतुर्वेदी ने फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर किया ट्वीट, भगवान हनुमान के संवाद के लिए की माफी की मांग

प्रियंका चतुर्वेदी ने फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर किया ट्वीट, भगवान हनुमान के संवाद के लिए की माफी की मांग

Highlightsरामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।'आदिपुरुष' में कुछ डायलॉग को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है और टी-सीरीज कंपनी निर्माता है।

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को आदिपुरुष के निर्माताओं की आलोचना की और फिल्म में इस्तेमाल किए गए कथित संवादों के लिए माफी की मांग की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आदिपुरुष के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर के साथ-साथ निर्देशक को फिल्म के लिए विशेष रूप से भगवान हनुमान के लिए लिखे गए डायलॉग के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।"

उन्होंने आगे लिखा, "मनोरंजन के नाम पर हमारे पूजनीय देवताओं के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे देखकर हर भारतीय की संवेदनाएं आहत होती हैं। आप मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर फिल्म बनाते हैं और जल्दी बॉक्स ऑफिस सफलता के लिए मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ जाते हैं, यह अस्वीकार्य है।"

वहीं, हिंदू सेना ने 'आदिपुरुष' के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर कर फिल्म को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए प्रमाणित नहीं करने की मांग की है।

रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। यही नहीं, फिल्म पर सियासत भी शुरू हो चुकी है। 'आदिपुरुष' में कुछ डायलॉग को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। फिल्म में प्रभास ने राघव (राम), कृति सैनन ने जानकी (सीता), सनी सिंह ने शेष (लक्ष्मण) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है और टी-सीरीज कंपनी निर्माता है।

Web Title: Uddhav camp fumes at makers for pedestrian dialogues in Adipurush

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे