नोएडा में दो युवकों से लूटपाट
By भाषा | Updated: December 4, 2021 22:01 IST2021-12-04T22:01:07+5:302021-12-04T22:01:07+5:30

नोएडा में दो युवकों से लूटपाट
नोएडा, चार दिसंबर उत्तर प्रदेश में नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में दो बदमाशों ने दो युवकों से लूटपाट की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि दिल्ली के साकेत निवासी शेखर सिंह अपने दोस्त अमित के साथ सेक्टर-29 के आर्मी क्लब के पास से गुजर रहे थे कि तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर हथियार के बल पर उनके पास रखें मोबाइल फोन, लैपटॉप तथा 400 रुपये की नकदी लूट ली।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।