एंबुलेंस और ट्रक की टक्‍कर में दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: June 7, 2021 18:16 IST2021-06-07T18:16:17+5:302021-06-07T18:16:17+5:30

Two youths died in an ambulance and truck collision | एंबुलेंस और ट्रक की टक्‍कर में दो युवकों की मौत

एंबुलेंस और ट्रक की टक्‍कर में दो युवकों की मौत

जयपुर, सात जून राजस्थान में नागौर जिले के खींवसर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक एंबुलेंस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे एंबुलेंस सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

जांच अधिकारी रामरतन ने बताया कि पंजाब से गुजरात जा रही एंबुलेंस टांकला टोल नाके के पास एक ट्रक से टकरा गई जिससे एंबुलेंस में सवार बलवंत (32) और गुरमीत सिंह (35) की मौत हो गई। घायल विजयराज (45) को उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को खीवंसर अस्पताल में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

जांच अधिकारी ने कहा कि एंबुलेंस में सवार तीनों लोग गुजरात के गांधीनगर से एक मजदूर का शव पंजाब पहुंचाकर वापस गुजरात लौट रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two youths died in an ambulance and truck collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे