बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
By भाषा | Updated: December 29, 2020 17:10 IST2020-12-29T17:10:05+5:302020-12-29T17:10:05+5:30

बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
बांदा (उप्र), 29 दिसंबर बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल रोड में उदई पुरवा के पास मंगलवार दोपहर रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) इंद्रदेव ने बताया कि करतल रोड में उदई पुरवा के पास एक रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दशरथ पुरवा गांव निवासी अवधेश गर्ग (28) और रामू गर्ग (32) की मौके पर ही मौत हो गयी और मोटरसाइकिल चला रहे मुरदीपुरवा के रहने वाले राजाभइया यादव गंभीर रूप से घायल हैं।
उन्होंने बताया कि रोडवेज की बस करतल से नरैनी आ रही थी, जबकि तीनों युवक बिना हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल से नरैनी से करतल की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
एसएचओ ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिए गए हैं और बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।