ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: January 23, 2021 19:57 IST2021-01-23T19:57:30+5:302021-01-23T19:57:30+5:30

Two youth riding a bike after being crushed by a truck | ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

महोबा (उप्र), 23 जनवरी महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के बरबई गांव के मोड़ के पास शनिवार शाम एक अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी।

कबरई थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि आज शाम करीब साढ़े चार बजे कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरबई गांव के मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने आगे जा रही बाइक को कुचल दिया, जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृत युवकों की पहचान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सरबई क्षेत्र के मोनू अहिरवार (23) और लोटन अहिरवार (22) के रूप में हुई है।

एसएचओ ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और मृत युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two youth riding a bike after being crushed by a truck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे