पेंसिल से सांस की नली में छेद के बाद दो साल की बच्ची का सर्जरी के बिना हुआ इलाज

By भाषा | Updated: October 8, 2021 20:12 IST2021-10-08T20:12:30+5:302021-10-08T20:12:30+5:30

Two-year-old girl was treated without surgery after a puncture in the windpipe with a pencil | पेंसिल से सांस की नली में छेद के बाद दो साल की बच्ची का सर्जरी के बिना हुआ इलाज

पेंसिल से सांस की नली में छेद के बाद दो साल की बच्ची का सर्जरी के बिना हुआ इलाज

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर पेंसिल पर गिर जाने से एक बच्ची की सांस की नली में छेद हो गया था और यहां एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने बिना सर्जरी के इलाज किया।

द्वारका स्थित आकाश हेल्थकेयर के डॉक्टरों के अनुसार दुर्घटना के बाद बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया था। लेकिन चार घंटे के बाद उसके शरीर में गंभीर सूजन हो गई क्योंकि सांस की नली में छेद के कारण वह अधिक मात्रा में हवा सांस में ले रही थी।

डॉक्टरों ने कहा कि उसके सीने में हवा जमा होने से फेफड़े ठीक से काम नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा कि सांस की नली में छेद का अगर इलाज नहीं किया जाता तो कुछ घंटों के अंदर ही बच्ची की मौत हो सकती थी। लेकिन उसकी छोटी उम्र को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने सर्जरी नहीं की तथा आराम और प्राकृतिक रूप से ठीक होने पर भरोसा किया।

आकाश हेल्थकेयर के वरिष्ठ डॉक्टर समीर पुनिया ने कहा कि बच्ची को जब अस्पताल लाया गया था उसके चेहरे, गर्दन, छाती, पेट और आंखों के पास सूजन था और वह आंखें भी नहीं खोल पा रही थीं। ऐसी स्थिति में सर्जरी की आवश्यकता होती है। लेकिन उसमें जोखिम भी होता है।

डॉक्टरों ने ब्रोंकोस्कोपी के जरिए चोट की जगह का पता लगाया और उस स्थान को तीन दिनों तक काम नहीं करने दिया गया तथा बच्ची को वेंटिलेटर से सांस दी गयी। तीन दिनों के बाद जब डॉक्टरों ने चोट वाली जगह की जांच की तो पाया कि वह ठीक हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two-year-old girl was treated without surgery after a puncture in the windpipe with a pencil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे