हैदराबाद में 130 लंबित चालान वाला दुपहिया वाहन पकड़ा गया

By भाषा | Updated: June 29, 2021 19:43 IST2021-06-29T19:43:50+5:302021-06-29T19:43:50+5:30

Two wheeler with 130 pending challans caught in Hyderabad | हैदराबाद में 130 लंबित चालान वाला दुपहिया वाहन पकड़ा गया

हैदराबाद में 130 लंबित चालान वाला दुपहिया वाहन पकड़ा गया

हैदराबाद, 29 जून हैदराबाद यातायात पुलिस ने मंगलवार को कहा कि यहां एक दुपहिया वाहन को पकड़ा गया है जिसके सवार द्वारा 2017 से किए गए विभिन्न यातायात उल्लंघनों के लिए 35,950 रुपये के जुर्माने के साथ 130 चालान लंबित थे।

यातायात पुलिस ने कहा कि स्कूटर को 27 जून की रात जुबली हिल्स जांच चौकी पर यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान पकड़ा गया जब उसका सवार बिना हेलमेट के वाहन चला रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सत्यापन के बाद यह पाया गया कि स्कूटर पर 130 चालान लंबित थे और स्कूटर सवार आईटी कर्मचारी ने यातायात पुलिस को सूचित किया कि उसका दोस्त दोपहिया वाहन का मालिक है।

स्कूटर को तब पकड़ लिया गया जब सवार ने यातायात पुलिस को सूचित किया कि उसके पास लंबित चालानों के भुगतान के लिए राशि नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two wheeler with 130 pending challans caught in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे