जंगली हाथियों के हमले में एक महिला समेत दो ग्रामीणों की मौत

By भाषा | Updated: June 29, 2021 19:46 IST2021-06-29T19:46:46+5:302021-06-29T19:46:46+5:30

Two villagers including a woman died in the attack of wild elephants | जंगली हाथियों के हमले में एक महिला समेत दो ग्रामीणों की मौत

जंगली हाथियों के हमले में एक महिला समेत दो ग्रामीणों की मौत

रायगढ़/जशपुर, 29 जून छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और जशपुर जिले में जंगली हाथियों के हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है।

रायगढ़ जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत गेरसा गांव के जंगल में जंगली हाथी के हमले में धरमसिंह राठिया (30) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विभाग को जानकारी मिली है कि तड़के राठिया शौच के लिए जंगल गया था, उसी दौरान हाथी ने उसे कुचल कर मार मार डाला।

उन्होंने बताया कि जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। बाद में वन विभाग ने युवक के शव को बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में जशपुर जिले में जंगली हाथी ने ग्रामीण महिला मोहिनी बाई (55) को कुचलकर मार डाला। उन्होंने बताया कि कुनकुरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ढोलचुवा गांव निवासी मोहिनी बाई सुबह जंगल गई थी। इसी दौरान एक हाथी ने मोहिनी बाई को कुचलकर मार डाला।

उन्होंने बताया कि मृत ग्रामीणों के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25—25 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two villagers including a woman died in the attack of wild elephants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे