बंगाल के दोजिलों में आया बवंडर, दो की बिजली का करंट लगने से मौत, 80 मकानों को नुकसान

By भाषा | Updated: May 25, 2021 21:43 IST2021-05-25T21:43:54+5:302021-05-25T21:43:54+5:30

Two tornadoes struck in Bengal's dailies, two died due to electric current, damage to 80 houses | बंगाल के दोजिलों में आया बवंडर, दो की बिजली का करंट लगने से मौत, 80 मकानों को नुकसान

बंगाल के दोजिलों में आया बवंडर, दो की बिजली का करंट लगने से मौत, 80 मकानों को नुकसान

कोलकाता, 25 मई पश्चिम बंगाल के हुगली और उत्तरी 24 परगना जिलों में मंगलवार को तूफान आने के बाद कम से कम दो व्यक्तियों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी जबकि करीब 80 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे ‘बवंडर’ बताया है।

चक्रवात ‘यास’ के बुधवार को ओड़िशा के भद्रक जिले में धर्मा बंदरगाह पर पहुंचने से पहले ही यह प्राकृतिक घटना घटी है । इस चक्रवात के मद्देनजर बंगाल सरकार ने नौ लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘ यह अप्रत्याशित था... चक्रवात ने चिनसुराह पर कहर बरपाया, 40 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये। दो व्यक्तियों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी।’’

उन्होंने कहा कि उत्तरी 24 परगना जिले के हलीशहर में ‘बवंडर’ एक मिनट से कुछ अधिक समय तक रहा और उसने 40 मकानों पर असर डाला एवं इसी बीच पांच लोग घायल हो गये।

बनर्जी ने कहा कि घायलों को स्थानीय पंचायत सदस्य अस्पताल ले गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two tornadoes struck in Bengal's dailies, two died due to electric current, damage to 80 houses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे