सोपोर में आतंकवादियों का दो सहयोगी गिरफ्तार: जम्मू-कश्मीर पुलिस

By भाषा | Updated: November 16, 2021 23:12 IST2021-11-16T23:12:16+5:302021-11-16T23:12:16+5:30

Two terrorists' associates arrested in Sopore: J&K Police | सोपोर में आतंकवादियों का दो सहयोगी गिरफ्तार: जम्मू-कश्मीर पुलिस

सोपोर में आतंकवादियों का दो सहयोगी गिरफ्तार: जम्मू-कश्मीर पुलिस

श्रीनगर, 16 नवंबर जम्मू-कश्मीर के सोपोर से मंगलवार को सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों का सहयोग करनेवाले दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास एक ग्रेनेड तथा अन्य ‘आपत्तिजनक साग्रमी’ बरामद की।

प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने सोपोर के शालीमार कॉलोनी क्रॉसिंग क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी लगाई थी। जांच के दौरान दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि उनकी पहचान आसिफ रशीद वार और अल्ताफ हुसैन नजर के रूप में हुई है और ये पड़ोसी कुपवाड़ा जिले के नटनूसा के रहनेवाले हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान इनके पास से एक हथगोला समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंवादियों के सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे और कुपवाड़ा में अज्ञात स्थान पर हथगोला फेंकने की साजिश रच रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two terrorists' associates arrested in Sopore: J&K Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे