मोटरसाइकिल सवार दो किशोरों की ट्रैक्‍टर से टकराने से मौत

By भाषा | Updated: February 15, 2021 16:21 IST2021-02-15T16:21:43+5:302021-02-15T16:21:43+5:30

Two teenagers died after hitting a tractor riding a motorcycle | मोटरसाइकिल सवार दो किशोरों की ट्रैक्‍टर से टकराने से मौत

मोटरसाइकिल सवार दो किशोरों की ट्रैक्‍टर से टकराने से मौत

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश), 15 फरवरी मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी गेट नंबर तीन के पास मोटरसाइकिल सवार दो किशोरों की सोमवार की सुबह ट्रैक्टर से टकराने से मृत्यु हो गई।

शहर कोतवाली के प्रभारी रविंद्र प्रताप यादव ने बताया कि रमईपट्टी निवासी सुमित वर्मा (16) और आदित्य तिवारी (17) मोटरसाइकिल से जा रहे थे, रास्ते में कचहरी गेट नंबर तीन के पास ट्रैक्टर से टकराने से उनकी मौत हो गई।

सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतवाली शहर, चौकी प्रभारी कचहरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल तिवारी को उपचार के लिए अस्‍पताल भेजा। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

प्रभारी के मुताबिक स्‍थानीय पुलिस ने ट्रैक्‍टर चालक को हिरासत में लेकर वाहन को कब्जे में ले लिया है। दोनों शवों का पंचनामा भरकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two teenagers died after hitting a tractor riding a motorcycle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे