लाइव न्यूज़ :

बिहार में नए मंत्री का उचित स्वागत नहीं होने पर दो निलंबित

By भाषा | Updated: February 11, 2021 23:31 IST

Open in App

पटना, 11 फरवरी बिहार में एक नवनियुक्त मंत्री का उचित स्वागत नहीं किए जाने के कारण संबंधित विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किए गए भाजपा नेता जनक राम बुधवार को कार्यभार संभालने खान एवं भूतत्व विभाग पहुंचे थे।

समर्थकों से घिरे जनक राम कार्यभार ग्रहण करने अपने विभाग के कक्ष में पहुंचे लेकिन वहां उनकी अगुवाई करने के लिए परंपरा के अनुसार खान एवं भूतत्व विभाग का निदेशक रैंक के कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। विभाग की प्रधान सचिव एक बैठक में थीं।

पूर्व में गोपालगंज लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके दलित नेता जनक राम ने वहां पास में खड़े चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से गुलदस्ता स्वीकार किया।

विभाग के चपरासी संतोष यादव ने गुलदस्ता पेश कर स्वागत किया तो जनक राम ने संतोष की पीठ थपथपायी और कहा, ‘‘चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को वह ‘‘अपना भाई’’ मानते हैं और विभाग में सक्रिय ‘‘माफिया’’ पर नकेल कसेंगे।’’

विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने अधिकारियों के मौजूद नहीं रहने के लिए मंत्री से खेद व्यक्त किया और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया जिसे जनक राम ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कौर ने कहा, ‘‘यह सब माननीय मंत्री के निजी सचिव राजेंद्र चौहान और एलडीसी संतोष कुमार की लापरवाही के कारण हुआ। उन्हें हमें मंत्री के आने के बारे में सूचित करना चाहिए था। इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह तो सोचा भी नहीं जा सकता कि मंत्रियों को सम्मान देने में वरिष्ठ अधिकारी विफल रहेंगे। बिहार में यह संभव नहीं है।’’

जनक राम ने कहा, ‘‘हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि विभाग सर्वोत्तम तरीके से कार्य करे। यहाँ कोई अफसरशाही नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतईसी ने SIR के बाद असम की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, 10.5 लाख नाम हटाए

भारतVIDEO: यदि गुरु तेग बहादुर न होते, तो ना हिंदू बचता और ना ही सिख, अमित शाह

स्वास्थ्यक्या मैराथन दौड़ से दिल को होता है नुकसान? 10 साल के अध्ययन ने खोला बड़ा सच

भारत58.20 लाख नामों में से अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की संख्या बताओ?, अभिषेक बनर्जी ने निर्वाचन आयोग से पूछे सवाल?

क्राइम अलर्टठंड में अंगीठी काल, बंद कमरे में आग जलाकर सोए, नानी और 3 बच्चे की मौत, छुट्टी में ननिहाल आए थे, उप्र अधिकारी के परिवार थे...

भारत अधिक खबरें

भारतनितिन नबीन को नया बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा 20 जनवरी तक, रिपोर्ट का दावा

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र की ‘सुपारी’ दी और 10,000 रुपये बांटकर जीते?, पटना हाईकोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता अमित टुन्ना, ऋषि मिश्रा, प्रवीण कुशवाहा, तौकीर आलम और शशांक शेखर

भारतसरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड?, जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा- गार्जियन लालू यादव और तेजस्वी पटना में नहीं, आधी रात में सामान शिफ्ट करने का आदेश किसने दिया?

भारतफर्श पर बैठकर गुजरात का सीएम- देश का पीएम बना?, यह संगठन की शक्ति है, जय सिया राम?, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले सांसद दिग्विजय सिंह ने किया पोस्ट, वीडियो

भारत2026 Rajya Sabha Elections: 2026 में 75 सीट पर राज्यसभा चुनाव, क्या भारत की राजनीति में होंगे बदलाव?, यूपी में 10, महाराष्ट्र में 7 और बिहार में 10 सीट पर पड़ेंगे वोट?