गैस सिलिंडर फटने से दोमंजिला मकान ढहा, आठ लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 2, 2021 18:07 IST2021-06-02T18:07:57+5:302021-06-02T18:07:57+5:30

Two-storey house collapsed due to gas cylinder explosion, eight people died | गैस सिलिंडर फटने से दोमंजिला मकान ढहा, आठ लोगों की मौत

गैस सिलिंडर फटने से दोमंजिला मकान ढहा, आठ लोगों की मौत

गोंडा, (उत्तर प्रदेश) दो जून गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक मकान में रसोई गैस सिलिंडर फटने से दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया। मलवे में दबकर आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच करा कर रिपोर्ट देने और घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बुधवार को बताया कि टिकरी ग्राम पंचायत के ठठेर पुरवा निवासी नूरुल हसन के घर में मंगलवार देर रात रसोई गैस सिलिंडर फट गया जिससे दो मंजिला मकान धराशायी हो गया। मकान के मलवे में दबकर आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।

शाही ने बताया कि मृतकों में निसार अहमद (35), रुबाना बानो (32), शमशाद (28), मेराज (11), सायरुन्निशां (35), नूरी सबा (12), मो. शोएब (दो) तथा एक अन्य व्यक्ति शामिल है। घायलों में इरशाद (40), गुलनाज बानो (22), रेहान अहमद (11), नूरुल हसन (60), जैद (आठ), अलीशा (32) व मीजान (12) शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्यों में जुट गई। देवीपाटन क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह ने भी मौके पर पहुचकर जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मशीनों से मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को लगाया गया है।

इस बीच, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

योगी ने जिलाधिकारी को दुर्घटना के कारणों की जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि इस विस्फोट में नूरुल हसन का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पड़ोसी सोमनाथ प्रजापति के मकान को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मृतकों के वारिसों को जिला प्रशासन की तरफ से सहायता दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। मृतक शमशाद के वारिस पिता नूरुल हसन को तथा मृतक निसार अहमद के वारिस मो. जैद को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत तीस हजार रुपए व कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाने की कार्यवाही की जा रही है।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत नूरुल हसन, मो. जैद (नाबालिग) व सोमनाथ प्रजापति को आवास व स्वच्छ शौचालय योजना के अन्तर्गत शौचालय दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

शाही ने बताया कि मृतकों के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भी आर्थिक सहायता दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक अयोध्या से एटीएस की एक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

बताया जाता है कि नूरुल हसन मनिहार का काम करता था, जिससे उसके मकान में बारूद इत्यादि एकत्रित होने की भी संभावना है। गांव से थोड़ी दूरी पर मकान बनाकर रह रहे गृहस्वामी के भाई नियाज अहमद ने कहा कि कल शाम को वहां बाटी-चोखा का आयोजन किया गया था जिसमें परिवार के सभी लोग एकत्रित थे। उन्होंने कहा कि खाने के बाद काढ़ा बनाने के लिए घर में गैस जलाया गया। इसके बाद अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two-storey house collapsed due to gas cylinder explosion, eight people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे