रिश्‍वत लेने के आरोप में गिरफ्तार दो आरएएस अधिकारी निलंबित

By भाषा | Published: January 15, 2021 10:30 PM2021-01-15T22:30:38+5:302021-01-15T22:30:38+5:30

Two RAS officers arrested for taking bribes suspended | रिश्‍वत लेने के आरोप में गिरफ्तार दो आरएएस अधिकारी निलंबित

रिश्‍वत लेने के आरोप में गिरफ्तार दो आरएएस अधिकारी निलंबित

जयपुर, 15 जनवरी राजस्‍थान सरकार ने भ्रष्‍टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के दो अधिकारियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया।

राज्‍य सरकार के कार्मिक शिकायत विभाग ने शुक्रवार को इस बारे में आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार दौसा के तत्‍कालीन उपखंड अधिकारी (एसडीएम) पुष्कर मित्तल व बांदीकुई की तत्‍कालीन एसडीएम पिंकी मीना को भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। इसलिए राज्य सरकार सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मित्तल व मीणा को 13 जनवरी से ही निलंबित माने जाने के आदेश जारी करती है।

उल्‍लेखनीय है कि भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) ने बुधवार को एसडीएम पुष्कर मित्‍तल को परिवादी से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, वहीं एसडीएम पिंकी मीना को 10 लाख रुपये रिश्वत मांगते हुए गिरफ्तार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two RAS officers arrested for taking bribes suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे