उप्र: रोडवेज की बस और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत, एक अन्य घायल

By भाषा | Updated: December 5, 2020 23:27 IST2020-12-05T23:27:45+5:302020-12-05T23:27:45+5:30

Two people killed, another injured in a collision between a roadways bus and a tractor trolley | उप्र: रोडवेज की बस और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत, एक अन्य घायल

उप्र: रोडवेज की बस और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत, एक अन्य घायल

हापुड़(उप्र), पांच दिसंबर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कुचेसर रोड चैपला स्थित फ्लाईओवर पर एक रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में ट्रैक्टर सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनू (30) निवासी सिमरौली, नीटू (29) निवासी चमरी, हापुड़ निवासी, के रूप में की गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोनू व अन्य रात के समय गांव सिखैड़ा में भवन निर्माण में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान उतारकर वापस लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people killed, another injured in a collision between a roadways bus and a tractor trolley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे