नोएडा में महिला सहित दो लोगों ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: November 8, 2021 22:10 IST2021-11-08T22:10:20+5:302021-11-08T22:10:20+5:30

Two people including woman committed suicide in Noida | नोएडा में महिला सहित दो लोगों ने की आत्महत्या

नोएडा में महिला सहित दो लोगों ने की आत्महत्या

नोएडा (उत्तर प्रदेश), आठ नवंबर गौतमबुद्ध नगर जिले में मानसिक तनाव के कारण एक महिला सहित दो लोगों ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने सोमवार को बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के दादरी कस्बा में रहने वाली जाहिदा (28) ने मानसिक तनाव के कारण आज शाम को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि जाहिदा की शादी आठ साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि जारचा थाना क्षेत्र के पठारी गांव में रहने वाले धीरज गोस्वामी (21) ने भी मानसिक तनाव के कारण आज अपने घर पर पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people including woman committed suicide in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे