जम्मू-कश्मीर के रामबन में सुरंग के निकास द्वार से टकराकर कार सवार दो लोगों की मौत

By भाषा | Published: November 4, 2020 06:06 PM2020-11-04T18:06:13+5:302020-11-04T18:06:13+5:30

Two people in a car collided with the tunnel exit at Ramban in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के रामबन में सुरंग के निकास द्वार से टकराकर कार सवार दो लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन में सुरंग के निकास द्वार से टकराकर कार सवार दो लोगों की मौत

रामबन, चार नवंबर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग के अंदर आपातकालीन निकास द्वार से कार के टकराने से इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कार ऊधमपुर जिले से रामबन की ओर जा रही थी। दुर्घटना मंगलवार देर रात हुई।

उन्होंने बताया कि चालक के कार पर नियंत्रण खो देने के कारण यह निकास द्वार संख्या 16 से टकरा गई। हादसे में चालक सहित कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान क्रिया मैत्रा के बिट्टू शर्मा (40) और सना बटोत निवासी सुदेश पंडित (28) के रूप में हुई। उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए।

उन्होंने बताया कि क्रिया मैत्रा निवासी गणेश गोटम (20) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Web Title: Two people in a car collided with the tunnel exit at Ramban in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे