ट्रेन से कटकर दो व्यक्तियों की मौत
By भाषा | Updated: December 26, 2021 23:10 IST2021-12-26T23:10:49+5:302021-12-26T23:10:49+5:30

ट्रेन से कटकर दो व्यक्तियों की मौत
फरीदाबाद (हरियाणा) , 26 दिसम्बर लकड़पुर रेलवे फाटक के समीप शनिवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार दोनों की पहचान प्रदीप (28) और अमित कुमार के रूप में हुई है। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। प्रदीप फरीदबाद के लड़कपुर और और अमितदिल्ली के अंबेडकर नगर के निवासी थे। दोनों अच्छे दोस्त थे और कुरियर कंपनी में नौकरी करते थे।
पुलिस के अनुसार अमित कुमार शनिवार को प्रदीप के पास किसी काम से आए थे। प्रदीप शनिवार रात करीब नौ बजे अमित को छोडऩे के लिए रेलवे लाइन पार करके जा रहे थे। उसी समय दिल्ली की ओर से हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर जंक्शन जाने वाली ट्रेन आ गई। इस दौरान फाटक पर ड्यूटी कर रहे गेटमैन सहदेव ने कई आवाज भी लगाई, लेकिन दोनों में से किसी ने भी आवाज नहीं सुनी। पुलिस ने दोनों के टूटे मोबाइल की सिम अपने मोबाइल में डाल कर चलाई। इससे दोनों की पहचान हो सकी। राजपाल सिंह ने बताया कि स्वजन के सामने रविवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।