भाजपा सांसद की कथित वीडियो के मामले दो लोगों को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: August 11, 2021 19:52 IST2021-08-11T19:52:03+5:302021-08-11T19:52:03+5:30

Two people detained in connection with alleged video of BJP MP | भाजपा सांसद की कथित वीडियो के मामले दो लोगों को हिरासत में लिया गया

भाजपा सांसद की कथित वीडियो के मामले दो लोगों को हिरासत में लिया गया

पालनपुर (गुजरात), 11 अगस्त भाजपा सांसद परबतभाई पटेल की कथित तौर पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में गुजरात पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज उन्हें हिरासत में ले लिया है अैर उनसे पूछताछ जारी है। जबकि सांसद ने दावा किया कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।

पुलिस उपाधीक्षक पीएच चौधरी ने बताया कि सांसद के बेटे शैलेश पटेल की शिकायत के बाद बनासकांठा जिले के थाराड थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

बनासकांठा के लोकसभा सांसद परबतभाई पटेल (72) ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और क्लिप में दिख रहे व्यक्ति के मुंह पर उनका चेहरा लगाया गया है। उन्होंने उनके परिवार से पैसे वसूलने और उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘ शिकायत में उनके बेटे शैलेश पटेल ने आरोप लगाया कि छेड़छाड़ की गई वीडियो को माघ पटेल और मुकेश राजपूत ने सोची-समझी साजिश के तहत वायरल किया। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 389, 500, 120-बी तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

उपाधीक्षक ने बताया कि अब तक एकत्र किए गए सबूतों से प्रतीत होता है कि यह सब सांसद की छवि खराब करने और उनसे पैसे वसूलने की साजिश थी। एक मिनट के वीडियो में परबतभाई पटेल जैसा दिखने वाला एक शख्स सोफे पर एक महिला को गले लगाता और अंतरंग होता नजर आ रहा है। ऐसा लगता है कि वे कमरे में कुछ अन्य लोगों की उपस्थिति से वाकिफ थे, जिसमें वीडियो शूट करने वाला व्यक्ति भी शामिल था।

चौधरी के मुताबिक माघ पटेल ने इससे पहले अपने फेसबुक पेज पर धमकी दी थी कि वह 15 अगस्त को‘‘ बनासकांठा के नेता का वीडियो जारी करेगा।’’

उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people detained in connection with alleged video of BJP MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे