गौतम बुद्ध नगर में दो लोगों ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: January 12, 2021 13:37 IST2021-01-12T13:37:53+5:302021-01-12T13:37:53+5:30

Two people committed suicide in Gautam Buddha Nagar | गौतम बुद्ध नगर में दो लोगों ने की आत्महत्या

गौतम बुद्ध नगर में दो लोगों ने की आत्महत्या

नोएडा (उप्र), 12 जनवरी गौतम बुद्ध नगर जिले के दो थाना क्षेत्रों में दो लोगों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र में मामूरा गांव स्थित एक पीजी में रहने वाले अध्यापक सुमित सिंह का शव सोमवार रात को पीजी में मिला।

उन्होंने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पीजी में प्रवेश किया।

पुलिस को शक है कि मानसिक तनाव के चलते मृतक ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को मौके से शराब की कई बोतलें मिली है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि थाना फेस-दो क्षेत्र के गेझा गांव में रहने वाले शिव कुमार (25 वर्ष) ने सोमवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुमार मूल रूप से हरदोई का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people committed suicide in Gautam Buddha Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे