बार में झगड़े के बाद हत्या के लिये गिरफ्तार दो लोग बरी

By भाषा | Updated: September 18, 2021 18:35 IST2021-09-18T18:35:56+5:302021-09-18T18:35:56+5:30

Two people arrested for murder after a fight in a bar acquitted | बार में झगड़े के बाद हत्या के लिये गिरफ्तार दो लोग बरी

बार में झगड़े के बाद हत्या के लिये गिरफ्तार दो लोग बरी

ठाणे, 18 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने हत्या के मामले में शनिवार को दो लोगों को बरी कर दिया है । दोनों को जिले के भिवंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया था ।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अल पंसारे ने संतोष छनप्पा साजन और महेश बिखु थोराट को बरी कर दिया । उन्होंने बताया कि दोनों वाहन चालक हैं और भिवंडी इलाके में रहते हैं ।

उन्होंने बताया कि दोनों को अजय नागेंद्र मिश्रा की हत्या के आरोप में पकड़ा गया था । टेक्टाइल श्रमिक के तौर पर काम करने वाले मिश्र का दोनों के साथ एक बार में 15 जून 2017 को झगड़ा हुआ था और बाद में उसका शव एक गटर के पास से मिला था ।

अधिवक्ता पुनीत माहिकर ने बताया कि न्यायाधीश ने बचाव पक्ष की दलील को स्वीकार किया और साजन एवं थोराट को बरी कर दिया ।

सुनवाई के दौरान बार मालिक समेत आठ लोगों की गवाही हुयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for murder after a fight in a bar acquitted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे