केरल में सीमा शुल्क अधिकारी की कार का पीछा करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 13, 2021 18:11 IST2021-02-13T18:11:52+5:302021-02-13T18:11:52+5:30

Two people arrested for chasing a customs officer's car in Kerala | केरल में सीमा शुल्क अधिकारी की कार का पीछा करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

केरल में सीमा शुल्क अधिकारी की कार का पीछा करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

मलप्पुरम, 13 फरवरी केरल में सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्त सुमित कुमार के वाहन का पीछा करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाद में दोनों के बारे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि यह घटना शुक्रवार को हुई।

परिंथलमन्ना पुलिस उपाधीक्षक के एम देवासी ने संवाददाताओं को बताया कि इस सिलसिले में जांच चल रही है ।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच में, हम कुछ भी संदिग्ध नहीं मिल सका है.. । हालांकि, हमें अभी भी तथ्यों को सत्यापित करने की जरूरत है।”

पुलिस ने कहा कि चूंकि सीमा शुल्क अधिकारी के लिए जान का खतरा है, इसलिए इस घटना को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

सीमा शुल्क आयुक्त ने मलप्पुरम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वायनाड से लौटते समय एक कार और मोटरसाइकिल उनकी कार का पीछा कर रही थी।

कल्लूरुट्टी के मूल निवासियों जसीम और नसीम को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस कार में आरोपी जा रहे थे, उसे जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for chasing a customs officer's car in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे