आगरा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी में दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: April 27, 2021 19:25 IST2021-04-27T19:25:50+5:302021-04-27T19:25:50+5:30

आगरा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी में दो लोग गिरफ्तार
आगरा, 27 अप्रैल आगरा में आक्सीजन की भारी कमी के बीच गैस की कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है और उनके पास से आक्सीजन के 12 भरे सिलेंडर व 3० खाली सिलेंडर जब्त किए हैं।
थाना मलपुरा इंसपेक्टर अमित सिरोही ने बताया कि आरोपी आक्सीजन गैस का ऑथराइज्ड सप्लायर है लेकिन ये 5० प्रतिशत ही सप्लाई करता था और 5० प्रतिशत आक्सीजन गैस की कालाबाजारी करता था।
उन्होंने बताया कि अभी ऑक्सीजन की कालाबाजारी गंभीर अपराध है। दोनों के खिलाफ महामारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।