गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और मंगलवार को गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर कुल 73 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दो मामलों में एक मामला अहमदाबाद का है, जबकि एक मामला गांधीनगर में आया है। अहमदाबाद में 55 साल के पुरुष और गांधीनगर में एक महिला का संक्रमित पाया गया है।
गुजरात सरकार की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया, 'गुजरात में दो नए Covid-19 के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें अहमदाबाद के 55 वर्षीय व्यक्ति और गांधीनगर की एक महिला शामिल है। इसके बाद गुजरात में कुल पॉजिटिव मामले 73 हो गए हैं।'
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस से 1200 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 32 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में कोरोना पीड़ितो की संख्या 7.85 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि 37 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।