अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो उग्रवादी ढेर
By भाषा | Updated: July 29, 2021 20:48 IST2021-07-29T20:48:42+5:302021-07-29T20:48:42+5:30

अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो उग्रवादी ढेर
ईटानगर, 29 जुलाई अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में एक अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खापलांग से जुड़े गुट एनएससीएन (के-वाईए) के दो खूंखार उग्रवादियों को मार गिराया। बृहस्पतिवार को यहां उपलब्ध कराई गई सरकारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
बुधवार को हुई इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार कोट्टम वन क्षेत्र में एनएससीएन (के-वाईए) के सक्रिय समूह की मौजूदगी के बारे में गुप्त जानकारी मिलने के बाद, जिला पुलिस और असम राइफल्स की खोंसा बटालियन की एक संयुक्त टीम ने 10 घंटे की कड़ी तलाशी के बाद उग्रवादियों के ठिकाने को घेर लिया।
तिरप जिले से भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जब सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, तो उन्होंने गोलियां चला दीं। इसपर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और ‘एनएससीएन-के से जुड़े युंग आंग गुट के दो खूंखार उग्रवादियों को मार गिराया। मौके से एक एमक्यू सीरीज राइफल, एक एम-16 राइफल, दो देसी बंदूक, नौ एमएम की एक पिस्तौल, एक चीनी हथगोला और अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वयंभू कैप्टन रॉकी थापा के नेतृत्व में संगठन के लगभग 10 उग्रवादियों का एक समूह पिछले एक महीने से क्षेत्र में सक्रिय था। वे जिले के खोंसा और देवमाली क्षेत्र में कोल्लम, लोमलो, कोलागांव और लमसा के ग्रामीणों से पैसे की उगाही कर रहे थे।
उन्होंने देवमाली क्षेत्र में सड़कों के निर्माण में लगे एक ठेकेदार से रंगदारी भी मांगी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।