संभल में अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 25 मोटरसाइकिल बरामद

By भाषा | Updated: December 11, 2020 17:06 IST2020-12-11T17:06:35+5:302020-12-11T17:06:35+5:30

Two members of inter-state bike thief gang arrested in Sambhal, 25 motorcycles recovered | संभल में अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 25 मोटरसाइकिल बरामद

संभल में अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 25 मोटरसाइकिल बरामद

संभल, 11 दिसंबर उत्तर प्रदेश के संभल जिले की पुलिस ने शुक्रवार को एक अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी की 25 मोटरसाइकिल (बाइक) बरामद करने का दावा किया है। इसके साथ ही पुलिस ने गिरोह के दो सदस्‍यों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार यह गिरोह राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से बाइक चुराकर बेचता था।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने चोरी की बाइक बेचने के लिए ले जाते हुए संभल के राहुल और मुरादाबाद के रफाईश को गिरफ्तार कर लिया और इनकी निशानदेही पर पंवासा कस्‍बे से 25 मोटरसाइकिल बरामद की। उन्‍होंने बताया कि गिरोह के दो सदस्‍य राजेश और रिज़वान फरार हो गये हैं।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरोह के सदस्‍य दिल्‍ली, नोएडा और गाजियाबाद आदि क्षेत्रों में मॉल, बैंक और अस्‍पतालों से बाइक चुराकर पांच से 15 हजार रुपये में बेचते थे। मिश्र ने कहा कि जल्‍द ही फरार सदस्‍यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two members of inter-state bike thief gang arrested in Sambhal, 25 motorcycles recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे