परीक्षा पत्र हल कराने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 5, 2021 16:54 IST2021-06-05T16:54:08+5:302021-06-05T16:54:08+5:30

Two members of gang who solved exam papers arrested | परीक्षा पत्र हल कराने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

परीक्षा पत्र हल कराने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

नोएडा, पांच जून नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीती रात परीक्षा पत्र हल कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

इस गिरोह के कुछ लोगों को पुलिस ने पिछले वर्ष नवम्बर व दिसंबर माह में गिरफ्तार किया था।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीती रात को शौर्य शर्मा तथा अंकित को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा देने वाले लोगों के फर्जी तरीके से परीक्षा पत्र हल कराने के मामले में वांछित चल रहे थे।

एसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने नवंबर तथा दिसंबर माह में सेक्टर 62 में स्थित एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर असली अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे लोगों को बैठाकर परीक्षा दिलवाने के मामले में पवन यादव तथा वजीर सांगवान को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि ये लोग सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा देने वाले लोगों से संपर्क करके, उनसे मोटी रकम लेते हैं तथा उनकी जगह दूसरे अभ्यर्थी को बैठाकर पेपर हल करवाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two members of gang who solved exam papers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे