असम में रिश्वत लेने के आरोप में दो सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 10, 2021 22:10 IST2021-09-10T22:10:54+5:302021-09-10T22:10:54+5:30

Two government officials arrested for taking bribe in Assam | असम में रिश्वत लेने के आरोप में दो सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

असम में रिश्वत लेने के आरोप में दो सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

गुवाहाटी, 10 सितंबर असम सरकार के दो अधिकारियों को सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस के प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोकराझार में एक आबकारी अधीक्षक को गिरफ्तार किया गया, जबकि होजई में एक स्कूल के मुख्य सहायक को गिरफ्तार किया गया।

सतर्कता टीम ने आबकारी अधीक्षक को शराब की दुकान चलाने वाले शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारी ने कोकराझार के एमआरएम अस्पताल के पास अपने किराए के घर में रिश्वत ली, जहां से उसे शाम करीब सवा पांच बजे पकड़ लिया गया।

उन्होंने कहा, ''स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उसके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद की गई और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।''

एक अन्य घटना में, होजई जिले के लंका में एक और जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से कथित रूप से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए लंका हाई स्कूल के एक मुख्य सहायक को गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ''आरोपी व्यक्ति ने अपने अवकाश नकदीकरण मामले को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षक से रिश्वत की मांग की थी। उसे स्कूल के सामने रंगे हाथों पकड़ा गया।''

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से रिश्वत की राशि जब्त कर ली गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाने में दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two government officials arrested for taking bribe in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे