फिरोजाबाद में तैनात दो सरकारी चिकित्सकों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत

By भाषा | Published: May 15, 2021 09:22 PM2021-05-15T21:22:33+5:302021-05-15T21:22:33+5:30

Two government doctors posted in Firozabad died due to corona virus infection | फिरोजाबाद में तैनात दो सरकारी चिकित्सकों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत

फिरोजाबाद में तैनात दो सरकारी चिकित्सकों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), 15 मई फिरोजाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात दो चिकित्सकों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। आधिकारिक जानकारी के अनुसार एक चिकित्सक की लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जबकि दूसरे की आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान शनिवार की शाम मौत हुई।

फिरोजाबाद के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शनिवार की देर शाम चिकित्सकों के मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मैनपुरी जिले के घिरोर निवासी डॉ वीरेंद्र कुमार दीदामई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात थे और उनके 21 अप्रैल को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। पहले उन्हें जिले के मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में परिजन उन्हें केजीएमयू लखनऊ ले गए जहां आज शाम उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दूसरे चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार आगरा निवासी थे और लगभग 25 दिन पहले संक्रमित हुए थे उनका उपचार एसएन मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद में किया जा रहा था, जहां से बाद में उन्हें आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित किया गया था। आज उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two government doctors posted in Firozabad died due to corona virus infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे