लोगों के खातों से लाखों रुपए निकालने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 12, 2021 16:35 IST2021-02-12T16:35:12+5:302021-02-12T16:35:12+5:30

Two gangsters arrested for extorting money from people's accounts arrested | लोगों के खातों से लाखों रुपए निकालने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

लोगों के खातों से लाखों रुपए निकालने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),12फवरी नोएडा थाना फेस-2 पुलिस ने एटीएम कार्ड को क्लोन करके लोगों के खातों से लाखों रुपए निकालने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इलमारन जी ने बताया कि शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर थाना फेस-3 पुलिस ने सेक्टर 110 के पास से फिरोज तथा सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं। और पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग एटीएम मशीन से पैसा निकालने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उनके एटीएम के पिन कोड हासिल कर लेते हैं, तथा एटीएम क्लोन करके उसके माध्यम से लोगों के खातों से पैसे निकाल लेते हैं।

उन्होंने बताया कि ये लोग एटीएम मशीन में पैसा निकालने वाले लोगों के पिन कोड आदि हासिल करने के लिए एटीएम मशीन के आसपास खुफिया कैमरा लगा देते हैं।

डीसीपी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 51 एटीएम कार्ड, 14 डेबिट कार्ड, 3 ब्लैक एटीएम कार्ड, लैपटॉप, ढाई लाख रुपए नगद तथा एटीएम क्लोन करने की मशीन आदि बरामद की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two gangsters arrested for extorting money from people's accounts arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे