पंजाब के दो जिलों को 28, 29 दिसंबर को होने वाले कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास के लिए चुना गया

By भाषा | Updated: December 25, 2020 00:58 IST2020-12-25T00:58:50+5:302020-12-25T00:58:50+5:30

Two districts of Punjab were selected for the Kovid-19 vaccination rehearsal to be held on December 28, 29 | पंजाब के दो जिलों को 28, 29 दिसंबर को होने वाले कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास के लिए चुना गया

पंजाब के दो जिलों को 28, 29 दिसंबर को होने वाले कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास के लिए चुना गया

चंडीगढ़, 24 दिसंबर केंद्र सरकार ने पंजाब के दो जिलों को 28 और 29 दिसंबर को होने वाले कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास के लिए चुना है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने यहां बृहस्पतिवार को दी।

एक आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर जिले को टीकाकरण पूर्वाभ्यास के लिए चुना गया है।’’

सिद्धू ने कहा कि इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य स्वास्थ्य व्यवस्था में टीकाकरण के लिए तय प्रक्रिया का परीक्षण करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह उन खामियों को बताएगा जिन्हें कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने से पहले दूर किया जा सकता है। पूर्वाभ्यास एक या दो जिले में जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया जाएगा।’’

सिद्धू ने बताया कि पूर्वाभ्यास चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब- में प्रस्तावित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two districts of Punjab were selected for the Kovid-19 vaccination rehearsal to be held on December 28, 29

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे