मुंबई पुलिस ने पीएमसी बैंक घोटाला मामले में 'हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड' (एचडीआईएल) के दो निदेशकों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कर्ज न चुकाने के आरोपी राकेश वधावन और उनके पुत्र सारंग वधावन को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध शाखा ने एचडीआईएल की 3,500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘एक विस्तृत जांच के बाद हमने एचडीआईएल के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया है।’’ आर्थिक अपराध शाखा ने एचडीआईएल और पीएमसी बैंक के वरिष्ठ अधिकरियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इन पर बैंक को 4,355.43 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। ईओडब्ल्यू ने जांच के लिये विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। प्राथमिकी में पीएमसी बैंक के निलंबित प्रबंधक निदेशक जॉय थॉमस, अध्यक्ष वरयम सिंह और अन्य अधिकारियों के भी नाम हैं।
निकासी सीमा बढ़ाकर 25,000 रुपये की
रिजर्व बैंक ने घोटाला प्रभावित पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक (पीएमसी) के खाताधारकों के लिये नकद निकासी सीमा को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी है। बैंक के खाताधारक छह माह के दौरान 25,000 रुपये तक की निकासी कर सकेंगे। केंद्रीय बैंक द्वारा 23 सितंबर को बैंक पर लगायी गायी पाबंदी के बाद यह दूसरा मौका है जब नियामक ने निकासी सीमा बढ़ायी है। उस समय प्रति ग्राहक निकासी सीमा 1,000 रुपये तय की गयी थी। इसको लेकर विभिन्न तबकों ने काफी आलोचना की थी। उसके बाद 26 सितंबर को निकासी सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति खाता कर दी गयी थी।