बरेली में सड़क हादसे में दो की मौत

By भाषा | Updated: January 16, 2021 16:46 IST2021-01-16T16:46:45+5:302021-01-16T16:46:45+5:30

Two died in a road accident in Bareilly | बरेली में सड़क हादसे में दो की मौत

बरेली में सड़क हादसे में दो की मौत

बरेली (उप्र) 16 जनवरी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार रात को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे मस्जिद के इमाम समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बरेली के सहायक पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया शुक्रवार रात करीब नौ बजे रिछा-जहानाबाद मार्ग पर यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान आसिफ खान (28) और जावेद (20) के तौर पर हुई है। आसिफ मुरादाबाद की एक मस्जिद में इमाम था।

साजवान ने बताया कि इकबाल नाम के एक व्यक्ति के साथ जावेद मोटरसाइकिल से चचेरे भाई आसिफ को रेलवे स्टेशन से लेकर घर जा रहा था तभी उसकी मोटरसाइकिल की टक्कर एक अन्य बाइक से हो गई। दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहा एक ट्रक आसिफ व जावेद को कुचलते हुए चला गया।

उन्होंने बताया कि इकबाल और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार शाकिर इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two died in a road accident in Bareilly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे