जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में नहर में डूबने से दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: September 18, 2021 20:35 IST2021-09-18T20:35:57+5:302021-09-18T20:35:57+5:30

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में नहर में डूबने से दो लोगों की मौत
जम्मू, 18 सितंबर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार को नहर में नहाते समय एक नाबालिग समेत दो लोगों की डूबने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दलीप कुमार (37) और वरुण कुमार (17) के रूप में हुई है।
दलीप और वरुण उधमपुर के नैनसू इलाके की बिरमाह नहर में नहा रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
उन्होंने कहा कि शवों को बाहर निकाल लिया गया है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें परिवारों को सौंप दिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।