बीकानेर, छह मार्च राजस्थान के बीकानेर जिले में शनिवार को पानी की टंकी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी।
नोखा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चों को बचाने के लिए उनकी मां ने भी टंकी में छलांग लगा दी, लेकिन वह अपने बच्चों को नहीं बचा सकी।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में रौनक (5) और देवकिशन (3) की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घर में स्थित पानी की टंकी का ढक्कन खुला रह जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।