झारखंड से लाये गये दो बाल श्रमिकों को बचाया गया

By भाषा | Published: November 20, 2020 01:05 PM2020-11-20T13:05:44+5:302020-11-20T13:05:44+5:30

Two child laborers brought from Jharkhand were rescued | झारखंड से लाये गये दो बाल श्रमिकों को बचाया गया

झारखंड से लाये गये दो बाल श्रमिकों को बचाया गया

बिजनौर (उप्र) 20 नवंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे बाल श्रम के लिए झारखंड के लातेहार से लाए गये दो बच्चों की बरामद किए गए हैं जबकि कुछ और बच्चों की तलाश की जा रही है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार के अनुसार थाना नहटौर के बाकरनगर मे कई दिन से भूखा एक बच्चा झाडि़यों मे रोता मिला। बच्चे से पता चला कि बिजनौर का कोई ठेकेदार कुछ बच्चों को झारखंड के लातेहार से लाया है और उन्हें यहां घरों मे काम करने के लिए बेच दिया है।

उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण अधिकारी रूबी गुप्ता और चाइल्ड लाइफ की संयुक्त टीम को नहटौर के नन्हेड़ा गांव में एक और बच्चा घर मे काम करते मिला। दोनों बच्चे लगभग नौ वर्ष के हैं।

कुमार के अनुसार लातेहार के समाज कल्याण अधिकारी से बात हुई है। परिजन की सहमति से बच्चे लाए गये हैं।

उन्होंने बताया कि बच्चों को लाने वाले बिजनौर के ठेकेदार का कुछ पता नहीं चल पाया है।

जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने बाकी बच्चों की शीघ्र तलाश कर बालश्रम कानून के तहत प्रभावी विधिक कार्रवई करने के आदेश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two child laborers brought from Jharkhand were rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे