धोखाधड़ी के आरोप में दो बिल्डर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 22, 2020 18:37 IST2020-11-22T18:37:27+5:302020-11-22T18:37:27+5:30

Two builders arrested for fraud | धोखाधड़ी के आरोप में दो बिल्डर गिरफ्तार

धोखाधड़ी के आरोप में दो बिल्डर गिरफ्तार

नोएडा, 22 नवंबर मोटा मुनाफा देने का लालच देकर चार लोगों से करोड़ों रुपया निवेश करा धोखाधड़ी करने के आरोप में दो बिल्डरों को ईकोटेक-3 थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया जबकि इनका एक साथी फरार है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि ईकोटेक- 3 थाने पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आज बुलंद रियेल्टर प्राइवेट लिमिटेड नामक बिल्डर के दो निदेशक रजनीश नागर तथा सुनील नागर को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपी अनिल मिठास फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ विक्रम कथुरिया सहित कई लोगों ने ईकोटेक -3 थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उनसे तथा उनके कई सहयोगियों से अपनी कंपनी में करोड़ों रुपये का निवेश करवाया और1 8 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लाभ देने के साथ कंपनी के शेयर भी देने का वादा किया।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि रजनीश नागर, सुनील नागर तथा अनिल मिठास ने धोखाधड़ी करके इनके पैसे वापस नहीं दिए।

उन्होंने बताया कि पीड़ितों का आरोप है, कि जब वे पैसे मांगते हैं, तो ये कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी तथा अनिल दुजाना को अपना रिश्तेदार बताकर उनकी हत्या करने की धमकी देते हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two builders arrested for fraud

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे