तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की बिजली का करंट लगने से मौत

By भाषा | Updated: September 25, 2021 23:38 IST2021-09-25T23:38:44+5:302021-09-25T23:38:44+5:30

Two brothers who went to bathe in the pond died due to electric shock | तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की बिजली का करंट लगने से मौत

तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की बिजली का करंट लगने से मौत

मेदिनीनगर (झारखंड), 25 सितंबर झारखंड में पलामू जिले के आज पांकी थानाक्षेत्र के कुसङी गांव में तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की शनिवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।

पांकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने बताया कि छविनाथ सिंह के दो बेटों गुंजन कुमार (5) और दीपक कुमार (3 वर्ष) गांव के तालाब में नहाने के लिए जैसे ही उतरे, वैसे ही पानी में बिजली का प्रवाह होने के चलते उन्हें करंट लगा और उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक तालाब में बिजली प्रवाहित तार से दो युवक मछली मार रहे थे। इसी दौरान दोनों बच्चे तालाब में नहाने पहुंच गये और जैसे ही दोनों तालाब में उतरे उनकी करंट लगने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दोनों की मौत होने के बाद से आरोपी युवक फरार हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान कर ली गई है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two brothers who went to bathe in the pond died due to electric shock

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे