जींद में नहर से दो शव मिले

By भाषा | Updated: September 27, 2021 19:25 IST2021-09-27T19:25:00+5:302021-09-27T19:25:00+5:30

two bodies found from canal in jind | जींद में नहर से दो शव मिले

जींद में नहर से दो शव मिले

जींद, 27 सितंबर हरियाणा में जींद जिले की बरवाला ब्रांच नहर से दो शवों को बरामद किया गया है, जिनकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने इस बाबत अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, गढ़ी थाना क्षेत्र के उझाना गांव में इस नहर में ये शव पीछे से बहकर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि राहगीरों ने शव देखे थे जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया।

गढी थाने के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि नहर से दो शव बरामद हुए हैं और दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि एक शव के गले में रस्सी बंधी हुई थी, जबकि दूसरा नग्र हालात में था।

राजकुमार ने बताया कि दोनों शव पीछे से बहकर उझाना के निकट नहर में आए हैं और शवों को शिनाख्त के लिए शव गृह में रखवाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: two bodies found from canal in jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे