लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में रून्ज नदी में तैरते हुए पाये गये दो शव

By भाषा | Updated: May 12, 2021 20:57 IST

Open in App

भोपाल, 12 मई मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में रून्ज नदी में दो शव तैरते हुए पाये गये हैं। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिजनों ने उनकी संक्रमण से मौत नहीं होने की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने उन खबरों का खंडन किया जिनमें रून्ज में छह शव मिलने की बात कही गई है।

पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘’11 मई को अजयगढ़ तहसील के ग्राम नन्दनपुर के ग्रामवासियों द्वारा थाना प्रभारी धरमपुर को सूचना दी गई कि ग्राम नन्दनपुर के पास रून्ज नदी के कालीबराह घाट में कुछ शव पानी में तैर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो शव नदी में तैरते हुए पाये गये, जिन्हे वहां से बाहर निकाला गया। इनकी पहचान शिवराम अहिरवार (90) एवं कल्लू अहिरवार (75) के रूप में की गई। ये दोनों बीहर सरवरिया गांव के रहने वाले थे।

मिश्रा ने बताया कि इन दोनों के परिजनों ने पांच मई एवं आठ मई को क्रमश: शवों को जल प्रवाहित कर अंतिम संस्कार किया था।

उन्होंने कहा कि स्थानीय परंपरा के अनुसार जब कोई व्यक्ति कुष्ठ रोग एवं कैंसर जैसी बीमारियों से मरता है तो उसके शव को नदी के जल में प्रवाहित कर दिया जाता है।

ग्रामीणों एवं दोनों मृतकों के परिजन के अनुसार इन दोनों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से नहीं हुई थी। परिजनों के अनुसार शिवराम कुष्ठ रोगी था, जबकि कल्लू कैंसर से पीड़ित था।

मिश्रा ने बताया कि 11 मई को पंचनामा उपरांत दोनों शवों को परिजनों द्वारा दफना दिया गया है।

उन्होंने कहा कि रून्ज नदी मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की ओर बहती है। इसलिए उत्तर प्रदेश से इन शवों के बहाये जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘शिवराज जी, अभी तक उत्तरप्रदेश और बिहार में गंगा नदी में बहते शवों की तस्वीरें हम देख रहे थे और अब मध्य प्रदेश में भी पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील के गाँव नन्दनपुर में रून्ज नदी में छह बहते शवों की दर्दनाक तस्वीरें सामने आयी है। यह बेहद गंभीर मामला है।’’

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया, ‘‘ हे प्रभु, ये कैसा “शवराज”? कल गंगा जी में तैरती सैंकड़ों लाशें देख कर ना तो ‘स्वयंभू गंगापुत्र’ का कलेजा फट रहा और ना केन नदी में तैरते शवों पर जनमत लूट सत्ता हथियाने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनाएँ जाग रहीं? भगवान के लिए अब जागिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठShani 2026 Predictions: नए साल में शनि इन 3 राशियों के लिए बनेगा वरदान, करियर में ग्रोथ और आर्थिक लाभ के बड़े संकेत

क्रिकेटचिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टक्कर, रिकॉर्ड 12वां खिताब झोली में डालना चाहेगी टीम इंडिया, सुबह 10.30 बजे शुरू होगा मैच, वैभव सूर्यवंशी पर नजर

क्रिकेटक्या टी20 में हमेशा के लिए दरवाजे बंद?, शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज क्या करेंगे?

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

भारत अधिक खबरें

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

भारतबिहार सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के हुआ निधन, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने लिखा- प्यारी नानी मां के देहांत से मन व्यथित...

भारतSIR 2026 Voter List: एड्रेस बदलने की वजह से नहीं भर पा रहे SIR फॉर्म? इन डॉक्यूमेंट्स से बन जाएगा काम