बरेली में अवैध शराब बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 29, 2021 19:58 IST2021-05-29T19:58:11+5:302021-05-29T19:58:11+5:30

Two arrested for making illegal liquor in Bareilly | बरेली में अवैध शराब बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार

बरेली में अवैध शराब बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार

बरेली(उत्तर प्रदेश)29 मई जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर पुलिस ने अवैध शराब बनाने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध शराब भी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को बारादरी थाने की पुलिस ने काकर टोला स्थित ज़ुबैर नामक व्यक्ति के घर से अवैध कच्ची शराब के साथ देसी व विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। पकड़ा गया आरोपी कबाड़ी का कार्य करता है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से मिस इंडिया देसी शराब के 600 रैपर के साथ 10 लीटर कैन में अल्कोहल व यूरिया के साथ अन्य उपकरण बरामद किए गए।

एक दूसरे मामले में पुलिस ने थाना शाही क्षेत्र के पूरन लाल नामक व्यक्ति को 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि अवैध शराब बनाने वालों और बेचने वालों के खिलाफ 2200 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अवैध शराब का कारोबार करने वालो की तलाश कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for making illegal liquor in Bareilly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे