गंग नहर में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 21, 2021 14:33 IST2021-06-21T14:33:13+5:302021-06-21T14:33:13+5:30

two arrested for illegally mining sand in gang canal | गंग नहर में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे दो गिरफ्तार

गंग नहर में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे दो गिरफ्तार

नोएडा, 21 जून गंग नहर में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे दो लोगों को थाना दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने 15 भैंसा बुग्गी बरामद की हैं। पुलिस के पहुंचने पर दस से अधिक लोग घटनास्थल से भाग गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि रविवार रात को सूचना मिली थी कि दर्जन भर लोग गांव दौला रजापुर के पास नहर के अंदर भैंसा बुग्गी उतारकर अवैध रूप से बालू खनन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से मोबीन तथा अयूब नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया हालांकि कुछ अन्य लोग नहर में भैंसा बुग्गी छोड़कर भाग गए। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है।

पाठक ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से 15 भैंसा बुग्गी बरामद की हैं जिसमें अवैध रूप से खनन कर निकाली गई बालू भरी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को गंग नहर में दो युवतियां नहाते समय डूब गई थीं, उनके शवों की तलाश करने के लिए नहर का पानी बंद किया गया था। नहर में पानी कम होने का फायदा उठाकर खनन माफिया भैंसा बुग्गी लेकर नहर के अंदर उतर गए तथा अवैध रूप से बालू खनन करने लगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: two arrested for illegally mining sand in gang canal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे