मुठभेड़ के बाद हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 27, 2020 21:47 IST2020-12-27T21:47:06+5:302020-12-27T21:47:06+5:30

Two accused of murder arrested after encounter | मुठभेड़ के बाद हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 27 दिसंबर जनपद के सेक्टर-30 में मनोज भाटी हत्याकांड में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है जबकि चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों शार्प शूटरों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खतौली इलाके के जानसठ थानाक्षेत्र से शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद धीरेंद्र उर्फ फौजी और आर्यन उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन पर पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास,डकैती, लूटपाट आदि के मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक 23 दिसंबर को मनोज भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस फिलहाल हत्या में इस्तेमाल हथियार और गाड़ियों को बरामद करने का प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two accused of murder arrested after encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे