दो किशोरियों का अपहरण कर दुष्‍कर्म करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 29, 2021 12:10 IST2021-06-29T12:10:55+5:302021-06-29T12:10:55+5:30

Two accused arrested for kidnapping and raping two girls | दो किशोरियों का अपहरण कर दुष्‍कर्म करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

दो किशोरियों का अपहरण कर दुष्‍कर्म करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बलिया (उप्र) 29 जून बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में दो किशोरियों का कथित रूप से अपहरण कर हैदराबाद ले जाकर उनसे बलात्‍कार करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, नरही थाना क्षेत्र के एक गांव से 12 और 16 वर्ष की दो किशोरियों का 14 जून को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था। दोनों पीड़िताएं सहेलियां हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने संवाददाताओं को मंगलवार को बताया कि एक किशोरी के पिता की शिकायत पर दीपक एवं सोनू के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की अपहरण के आरोप संबंधी धारा के तहत गत 16 जून को नामजद मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को पिछले दिनों दोनों किशोरियां थाना क्षेत्र के भरौली चौराहे से मिलीं। पुलिस ने दोनों किशोरियों की जिला अस्पताल में चिकित्सकीय जांच कराई।

उन्होंने बताया कि किशोरियों ने आरोप लगाया कि उनके गांव के दीपक ने पड़ोसी गांव के रहने वाले अपने दोस्त सोनू के साथ मिलकर उनका अपहरण कर लिया था तथा इसके बाद वे दोनों को हैदराबाद लेकर गये तथा उनके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि दोनों किशोरियों के बयान के आधार पर मामले में बलात्‍कार संबंधी आरोप शामिल गए तथा पॉक्‍सो (यौन अपराधों के खिलाफ बच्चों की सुरक्षा) कानून की धारा भी जोड़ी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नरही पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी 22 और 26 साल के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two accused arrested for kidnapping and raping two girls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे